Easy Way To Make Ice Cream With Milk and Sugar: हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे कुल्फी आइसक्रीम इसे बच्चे से लेकर बड़े इंसान तक हर किसी को यह खाना पसंद है और पसंद हो भी क्यों ना क्योंकि यह बहुत ही मीठा और मलाईदार जो होता है और हम इसे सिर्फ बनाएंगे दूध और चीनी से हमने इसमें किसी भी तरह का कंडेंस्ड मिल्क या फिर क्रीम का यूज़ नहीं किया है लेकिन फिर भी यह बहुत ही क्रीमी और दानेदार बनी है चलिए शुरू करते हैं कुल्फी रेसिपी. कुल्फी रेसिपी बनाने की सामग्री(Easy way to make ice cream with milk and sugar) 1 लीटर फुल फैट मिल्क कुल्फी रेसिपी बनाने की विधि #01. तो सबसे पहले हमें कढ़ाई लेंगे मैं यहां पर नॉन स्टिक कड़ाई का यूज कर रहा हूं अगर आपके पास नॉन स्टिक कड़ाई नहीं है तो आप कोई सा भी मोटी ताले वाला कढ़ाई का यूज कर सकते हैं मोटे तने वाले कढ़ाई और नॉनस्टिक तवे वाले कढ़ाई यूज़ करने का एक ही कारण है ताकि दूध हमारा जले ना और कढ़ाई के बीच में ना लगे. #02. मैंने यहां पर 1 लीटर दूध का इस्तेमाल किया है जो फुल क्रीम है यह रोज मेरे घर पर आता है मैंने उसका यूज़ किया है अगर आप के आस पास ऐसा
In the Hindi recipe book, you will find all kinds of recipes that can make delicious food for your family, all kinds of delicious and healthy recipes.