सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Easy way to make ice cream with milk and sugar

Easy Way To Make Ice Cream With Milk and Sugar: हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे कुल्फी आइसक्रीम इसे बच्चे से लेकर बड़े इंसान तक हर किसी को यह खाना पसंद है और पसंद हो भी क्यों ना क्योंकि यह बहुत ही मीठा और मलाईदार जो होता है और हम इसे सिर्फ बनाएंगे दूध और चीनी से हमने इसमें किसी भी तरह का कंडेंस्ड मिल्क या फिर क्रीम का यूज़ नहीं किया है लेकिन फिर भी यह बहुत ही क्रीमी और दानेदार बनी है चलिए शुरू करते हैं कुल्फी रेसिपी. कुल्फी रेसिपी बनाने की सामग्री(Easy way to make ice cream with milk and sugar) 1 लीटर फुल फैट मिल्क कुल्फी रेसिपी बनाने की विधि #01. तो सबसे पहले हमें कढ़ाई लेंगे मैं यहां पर नॉन स्टिक कड़ाई का यूज कर रहा हूं अगर आपके पास नॉन स्टिक कड़ाई नहीं है तो आप कोई सा भी मोटी ताले वाला कढ़ाई का यूज कर सकते हैं मोटे तने वाले कढ़ाई और नॉनस्टिक तवे वाले कढ़ाई यूज़ करने का एक ही कारण है ताकि दूध हमारा जले ना और कढ़ाई के बीच में ना लगे. #02. मैंने यहां पर 1 लीटर दूध का इस्तेमाल किया है जो फुल क्रीम है यह रोज मेरे घर पर आता है मैंने उसका यूज़ किया है अगर आप के आस पास ऐसा

chasni wali gujiya banane ki vidhi

Chasni wali gujiya banane ki vidhi | Hello  दोस्तों केसे हे आप सब तो आज हम बनेंगे एकदम बाजार जैसी चाशनी वाली मावा गुजिया घर पर बनाये। ये गुजिया बोहत हे टेस्टी होते हे मुझे तो ये बोहत पसंद हे और आप सभी को बोहत पसंद आयेंगे। तो चलिए सुरु करते चाशनी वाली मावा गुजिया रेसिपी इन हिंदी में।  चाशनी वाली मावा गुजिया बनाने की सामग्री (Chasni wal Gujiya) 2 कप मैदा 1/3 कप कुकिंग आयल नमक सवाद अनुसार 200 ग्रामं मावा 1 कप कोकोनट 1/2 कप कटे हुए काजू 2 चमच गोल्डन किसमिस 2 चमच चिरोंजी 2 चमच मेलोन सीड्स 3/4 कप पाउडर शुगर 1 चमच कार्डमम पाउडर #1. तो गुजिया बनने के लिए सबसे पहला हम एक गमला या परात लेंगे उसमे 2 कप मैदा डालेंगे और उसमे एक चुटकी नमक और 1/3 कप कुकिंग आयल डालेगे और सब को अच्छे से मिक्स करलेंगे। मिक्स करने के बाद हम उसमे थोड़ा - थोड़ा कर के पानी मिक्स डाल के उसके एक मध्यम सकत अट्टा लागेलेंगा। जब अट्टा रेडी हो जाए तब उसे ऊपर से धक् कर 20 मिंट के लिए सेट होने देंगे।     #2. अब हम चाशनी वाली मावा गुजिया का फिलिंग रेडी कर लेंगे उसके लिए हम एक फ्राइंग प

Bread Pizza Recipe In Hindi

Bread Pizza Recipe In Hindi ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के सामग्री(Bread Pizza Recipe In Hindi) वाइट स्लाइस ब्रेड 4 पपीस मोज़्ज़रेल्ला चीज़(ग्रांटेड) 100 ग्राम कटा हुआ प्याज़ 1 मीडियम साइज कटा हुआ कैप्सिकम 1 कटा हुआ टमाटर 1 जालपेनो 25 ग्राम चिली फलैक्स 1/2 चमच मिक्स्ड हर्ब 1/2 चमच ऑरेगैनो 1/2 चमच सचेज़विन चुटनी 1 चमच टोमेटो सौस 2 चमच नमक सवद अनुसार ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने विधि(Bread Pizza Recipe In Hindi)  #1. सबसे पहले हम ओवन को प्री हीट देंगे 15-20 मिंट के लेया 180 डिग्री होने के लेया रख दिया है #2. अब एक बड़ा कटोरी ले और उसमे हुए चीजों को डाल दे कटा हुआ प्याज़ 1 मीडियम साइज ,कटा हुआ कैप्सिकम 1 ,कटा हुआ टमाटर 1 ,जालपेनो 25 ग्राम इन सभी को अच्छे से मिक्स कर ले. #3. इसके बाद हम इसमें चिली फलैक्स ,1/2 चमच मिक्स्ड हर्ब 1/2 चमच ,ऑरेगैनो 1/2 चमच और नमक सवाद अनुसार डाल कर सभी को अच्छे मिक्स कर लेते हे ये पिज़्ज़ा के फिलिंग रेडी हो चुके हे।  #4. तो अब हम पिज़्ज़ा सॉस बनालेंगे उसके लिए हमें हम यह पर ले रहे है सचेज़विन चुटनी 1 चमच ,टोमेटो सौस 2 चमच और चीली फलैक्स इस को म

Suji Gujiya Banane Ki Vidhi गुजिया बनाने के विधि

Suji Gujiya Banane Ki Vidhi |   हेलो फ्रेंड्स तो कैसा है आप सब तो आज हम बंनाएंगे सूजी का गुजिया वैसे तो गुजिया आप पुरे साल में आप कवी वे बनके खा सकते है लेकिन गुजिया का मजा तो होली में ही आता है लेकिन कोई बात नहीं हम आज हे इसे घर पर ही बनेंगे। तो चलिए सुरु करते है.  गुजिया बनाने के सामग्री (Suji Gujiya Banane Ki Vidhi) मैदा २ कप घी 1/2 कप चोप्पड़ डॉयफ्रुइट्स २ चमच मावा 150 ग्राम सूजी 1 कप पाउडर सुगर 1 कप आयल गुजिया बनाने के विधि( Suji Gujiya Banane Ki Vidhi)   #1. सबसे पहले हम गुजिया बनाने के लिए अट्टा गूंद लेंगे।हमने यहाँ पर २ कप मैदा लिया है एक परात लेंगे उसमे मैदा डालेंगे उसके बाद उसमे आधा कप घी डालेंगे। घी को हम अपने हातो से अच्छे से मिक्स करलेंगे।  #2. अब घी अच्छे से मिक्स हो चूका है और अब हम थोड़ा थोड़ा करके इसमे पानी दाल कर इसका सख्त अट्टा गूंद लेंगे सख्त अट्टा से गुजिया बहुत खस्ता बनता और इसका टास्ते बोहत अच्छा आता है।  #3. अब हम इस अट्टा पर १ चमच घी ओर डाल कर अच्छे से गूंद लेंगे इससे अट्टा बोहत चिकना हो जायगा। इस अट्टा को हम आधा घंटा के लिए धक

How to make urad dal at home

How To Make Urad Dal At Home: नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे उड़द दाल उड़द दाल खाने में बहुत ही टेस्टी और पार्टी होती है क्योंकि एक दाल रेसिपी है और दाल में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है तो यह वेजिटेरियन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी रेसिपी हो सकती है आपको बैलेंस करके खाना पड़ेगा और मुझे तो यह बहुत ही पसंद है तो चलिए बिना किसी देरी के हम उड़द दाल को बनाना स्टार्ट करते हैं उड़द दाल बनाने की सामग्री उड़द की दाल: 1/2 ली पानी: 11 / 4 cup तेल: 2 tbsp नमक:  1Tsp लहसुन पेस्ट: 1tsp ताजा लहसुन पेस्ट: 2 tbsp जीरा बीज: 1 / 4 tsp हिंग: Pich OF करी पत्तियां: 4 no हरी मिर्च का पेस्ट: 1 tsp हल्दी पाउडर: 1 / 4 tssp लाल मिर्च पाउडर: 1 tsp ताजा धनिया पत्तियां: 2 टन उड़द दाल बनाने की विधि #01. पहले हम उड़द दाल को एक बड़े बर्तन में ले लेंगे उसके बाद इसे 2 बाढ़ पानी में अच्छे से धो लेंगे ताकि इसमें जमी गंदगी साफ हो जाए. #02. दाल को अब हम इसे डायरेक्ट प्रेशर कुकर में डालेंगे और प्रेशर कुकर में डालने के बाद इसमें 1.5 cup पानी डालेंगे उसी के साथ इसमें आधा चम्मच

parle g biscuit cake recipe in pressure cooker in Hindi (2020)

Parle g biscuit cake recipe in pressure cooker |  हेलो (Hello) दोस्तों कैसे हैं आप सब आप सभी ने अपने बचपन में एक बिस्किट खाया होगा जिसका नाम है parle-g उसी तरह से आज हम इसी बिस्कुट का यूज करके एक केक बनाएंगे जो बिल्कुल एगलेस होगा हमने इसमें अंडे का यूज नहीं किया है और हमसे प्रेशर कुकर में बनाएंगे तो फिर चलिए शुरू करते हैं. पारले जी बिस्कुट बनाने की सामग्री(Parle g biscuit cake recipe in pressure cooker) पार्ले जी बिस्कुट 2 पैकेट, ईनो या आधा चम्मच बेकिंग पाउडर, गर्म दूध 1 कटोरी, पाउडर चीनी Read also: Best Bread Ras Malai Recipe In Hindi(2020)  पारले जी बिस्कुट बनाने की विधि( Parle g biscuit cake recipe in pressure cooker) Step#01 सबसे पहले हम दो पैकेट पारले जी बिस्कुट को एक कटोरी में निकालेंगे और उसे अपने हाथों की सहायता से तोड़ लेंगे तोड़ने के बाद हम इसे एक ब्लेंडर मिलेंगे और उसका एक अच्छा सा पाउडर बना लेंगे.  Step#02 बिस्कुट का फोटो बनाने के बाद हम इसमें शुगर पाउडर मिलेंगे यहां मैंने लगभग 6 चम्मच पाउडर चीनी का यूज़ किया है बिस्कुट और चीनी को अच्छे से मिला लेंगे .  S

How to Make Methi Paratha in Hindi (2020) मेथी पारथी बनाने की विधि

How to make methi paratha in hindi :- हेलो दोस्तों तो कैसा है आप सब तो आज हम मेथी पराठा रेसिपी आप सब के साथ शेयर कर रहा है मेथी  पराठा    हमेशा सरदेओ के सीजन में हे अच्छा मिलता तो आप एक बार जरूर से बना के देखे और मेथी के पराठा काफी टेस्टी भी होता और साथ हे आईएसएम कफी विटामिन्स और मिरनलस पे होते है तोये हेअल्थी भी है तो चलिए सुरु करते है मेथी पराठा रेसिपी इन हिंदी में। मेथी पराठा  बनाने की सामग्री(how to make methi paratha in hindi) मात्रा - 5-6  मेथी पारथी गेहूं का आटा  – 200 gm बेसन - 2 चमच मेथी पत्ता - 2 बड़ा अदरक - 1 चमच पीसा हुआ लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चमच अजवाइन - 1 छोटे चमच नमक- 2 चमच सवाद अनुसार तेल – 1  चमच READ ALSO:- Simple Chow Mein Recipe In Hindi (2020) मेथी पराठा बनाने की विधि(how to make methi paratha in Hindi)  #1. तो सबसे पहले हम मेथी के पत्तो को अच्छे से धो लेंगे उसके बाद हम मेथी के पत्तो छोटे-छोटे करके काट लेंगे। अब हम मेथी के पराठा का अट्टा रेडी कर लेते है  #2. इसके लिए हम एक परात लेंगे उसमे आटा २ बड़े चमच बेसन एक चमच अदरक २ कटे हुए

Best Chana Dal Lauki Recipe In Hindi (2020)

Chana Dal Lauki Recipe In Hindi:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनायेंगे लौकी चना दाल रेसिपी पंजाबी स्टाइल में बहुत लोगों को लौकी खाना पसंद नहीं है इसलिए वह नहीं खाते अगर आप उन्हें इस तरह से बनाकर खिलाएंगे तो उन्हें जरूर पसंद आएंगे तो चलिए स्टार्ट करते हैं लौकी दाल रेसिपी. Chana Dal Lauki Recipe In Hindi   लौकी चना दाल रेसिपी बनाने की सामग्री(Chana Dal Lauki Recipe In Hindi) आधा किलो कटा हुआ लौकी आधी कटोरी चने की दाल एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 2 प्याज हल्दी पाउडर आधा चम्मच नमक सरसों का तेल जीरा चम्मच लाल मिर्च पाउडर हरी मिर्च टमाटर   लौकी चना दाल बनाने की विधि(Chana Dal Lauki Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले लौकी को छीन लेंगे और उसके बाद छोटे-छोटे पीस में इसे काट लेंगे जैसे सब्जी काटते हैं. #2. दाल को हमने आधा घंटे पहले भिगोकर रखा था इसलिए यह फूल चुकी है इसे एक बार धोकर पानी निकाल देंगे. #3. अबे प्रेशर कुकर और उसमें लौकी और डाल एक्शन डाल देंगे उसके बाद हम इसमें मसाले डालेंगे आधा चम्मच हल्दी और नमक स्वाद अनुसार इसके बाद हम इसमे

Best Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi (2020)

Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi:- हेलो दोस्तों सवागत हीप सब रेसिपी बुक में तो आज हम घर पैर चॉकलेट बिस्कुट केक बनेंगे चॉकलेट बचो को बोहत पसंद आता हे और मुझे भी बोहत पसंद हे और असा करता हूँ के आप सभी को बोहत पसंद आएगा तो चलिए चॉकलेट केक रेसिपी बनाना सुरु करते हे। Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi. चॉकलेट केक बनाने की सामग्री( Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi) 2पैकेट बड़ा Oreo Biscuit चॉकलेट फ्लाबेर 3 चमच शुगर पाउडर 1 छोटी चमच बेकिंग पाउडर 1 गिलास मिल्क Read Also:- parle g biscuit cake recipe in a pressure cooker in Hindi (2020) Read Also :- Best Besan Ke laddu Banane Ki Vidhi Hindi Me (2020) बेसन के लड्डू चॉकलेट बिस्कुट केक बनाने के विधि( Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले २ पैकेट  बड़ा Oreo Biscuit चॉकलेट फ्लाबेर को हम एक बर्तन में निकल लेंगे और उसके बाद उसेउसके क्रीम के साथ हीं मिक्सर में पीस कर उसका पाउडर बना लेंगे पाउडर बनाने के बाद हम उसमे ३ चमच शुगर पाउडर डाल कर एक बार अच्छे मिक्स कर लेंगे फिर उसमे हम १ पाउडर ड़ाल क

Best Bread Ras Malai Recipe In Hindi (2020) ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि

Bread Ras Malai Recipe In Hindi:- आज हम बनायेंगे ब्रेड रसमलाई Bread Ras Malai आपने छेना से बनने वाला तो खाई होगी लेकिन आज हम ब्रेड का यूज करके रसमलाई बनाएंगे यह बहुत ही जल्दी बन जाता है जब भी आपको मीठा खाने का मन करे तो आप जल्दी से इस ब्रेड रसमलाई को बना सकते हैं तो फिर करते हैं Bread Ras Malai Recipe In Hindi. ब्रेड रसमलाई बनाने की सामग्री(Bread Ras Malai Recipe In Hindi) एक लीटर दूध(फुल फट मिल्क) केसर 1/4 Cup इलायची पाउडर ड्राई फ्रूट्स बारीक कटे हुए (काजू,पिस्ता ,अल्मोंड्स ) 50 ग्राम चीनी ऑरेंज फ़ूड कलर ब्रेड स्लाइस Read Also:- Easy Dum Aloo Recipe In Hindi 2020 Read also:- Simple Chow Mein Recipe In Hindi (2020) ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि(Bread Ras Malai Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले हम एक कढ़ाई लेंगे या फिर नॉनस्टिक बर्तन उसमें हम 1 लीटर फुल फैट मिल्क डालेंगे और उसे गर्म करेंगे हमने नॉन स्टिक पैन इसलिए यूज़ किया है ताकि दूध नीचे से जले ना. #2. दूध जब थोड़ा उबलने लगे तब उसने एक चुटकी कैसे डालेंगे और 1/4 चम्मच इलायची पाउडर अगर आप पसंद नहीं करते तो

Simple Chow Mein Recipe In Hindi (2020)

Chow Mein Recipe In Hindi:- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे चाऊमीन चाऊमीन बहुत पॉपुलर रेसिपी है लगता यह रेसिपी हर घरों में बनती है और सभी बच्चों को ही पसंद आती है और आज हम इसे बहुत ही अलग तरीके से बनाएंगे मैं बहुत सारी वेजिटेबल्स ऐड करेंगे इसका टेस्ट बहुत ही इनहेल्स हो जाएगा चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के चाऊमीन रेसिपी हिंदी में.  चाऊमीन रेसिपी बनाने की सामग्री(chow mein recipe in hindi)  एक पैकेट चाउमीन  1 cup कटे हुए पत्ता गोभी  1 cup कटे हुए गाजर  थोड़े से स्प्रिंग अनियन  मिक्स कलर शिमला मिर्च रेड ग्रीन येलो  थोड़े से कटे हुए बीम्स  थोड़े से कटे हुए प्याज  दो हरी मिर्च  1 टीस्पून बारीक कटा हुआ अदरक  एक टी स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन  रेड चिल्ली पाउडर 1 टी स्पून  ब्लैक पेपर पाउडर काली मिर्च आधा चम्मच  विनेगर 1 टीस्पून  काला सोया सॉस 1 टीस्पून  तेल चाऊमीन बनाने के लिए  नमक स्वाद अनुसार  Read also:- parle g biscuit cake recipe in a pressure cooker in Hindi (2020) चाऊमीन बनाने की विधि(chow mein recipe in hindi) Step#01   एक क

How to make tomato sweet sauce?(2020) टमाटर की मीठी चटनी कैसे बनाई जाती है

How to make tomato sweet sauce:- Hello दो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे टमाटो स्वीटहार्ट वह भी घर पर खरीद के बहुत खाया होगा लेकिन आपने क्या कभी घर पर ट्राई किया है नहीं ना आज हम इसीलिए घर पर बना रहे हैं टमाटर स्वीट शॉप ताकि आपको बाजार से खरीदना ना पड़े चलिए शुरू करते हैं Ingredients for Tomato sauce(How to make tomato sweet sauce) 1 Kg- लाल टमाटर 1 / 2 Cup- चीनी 1/4 कप- पानी चुटकी नमक 2 बड़े चम्मच- सिरका 1/2 छोटा चम्मच- लाल मिर्च पाउडर Read Also:- Best Chocolate Biscuit Cake Recipe In Hindi Read Alos:- How to Make Methi Paratha in Hindi टमैटो स्वीट सॉस बनाने की विधि(How to make tomato sweet sauce) 1. हमने यहां पर 1 किलो पके हुए टमाटर का यूज़ किया है टमाटर बहुत ज्यादा पका नहीं होना चाहिए लगभग 70% से 80% पका हुआ होना चाहिए और आप खट्टे टमाटर का तो बिल्कुल भी यूज ना करें इससे सास का टेस्ट अच्छा नहीं बनेगा.   2. सभी टमाटर को अच्छे से धोए और उसके बाद उसके ऊपर के थोड़ा सा काट ले इसी तरह से सभी टमाटर के ऊपर के हिस्से को काटना है इसके बाद आप सभी टम

Best Chiwda Namkeen Recipe In Hindi 2020 चिवड़ा नमकीन

Chiwda Namkeen Recipe In Hindi :- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज हम बनायेंगे चिवड़ा नमकीन शाम के टाइम चाय के साथ कुछ खाना पसंद करते हैं ऐसे में कुछ हेल्दी कुछ नमकीन खाया जाए जिसे हम घर पर बना सके इसलिए आज हम बनाएंगे चिवड़ा नमकीन. जुड़ा नमकीन बनाने की सामग्री(Chiwda Namkeen Recipe In Hindi) 2 कप पोहा कच्चे मूंगफली के दाने 1/2 कप सुखा नारियल काजू किशमिश सरसों की बीए हल्दी पाउडर नमक स्वाद अनुसार चने की दाल 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई करी पत्ता रिफाइंड ऑयल चिवड़ा नमकीन बनाने की विधि(Chiwda Namkeen Recipe In Hindi) Step #01.  सबसे पहले हम एक कढ़ाई लेंगे उसमें हम पोहा डालेंगे जिसे चुडा भी कहते हैं मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक भून लेंगे हमे इसे ज्यादा नहीं पकाना है इसके बाद हम इसे एक बर्तन में निकाल लेंगे. Step #02.  अब उसी कढ़ाई को फिर से गर्म करेंगे उसमें हम तेल डालेंगे 2 बड़े चम्मच और उसमें एक चम्मच राई डालेंगे सरसों का बीज राई फूटने के बाद हम इसमें कच्चे मूंगफली की गिरी डालेंगे और चने की दाल इसे मिक्स करें 10 सेकंड चलाने के बाद इसमें हम नारियल डालेंगे एक बार

Easy Dum Aloo Recipe In Hindi 2020

Dum Aloo Recipe In Hindi:- नमस्कार दोस्तों तो हम दम आलू के रेसिपी आप सब के साथ शेयर कर रहे है दम आलू तो सभी को पसंद है इस लिए हम दम आलू बनाना सीखंगे तो चलिए सुरु करते है दम आलू रेसिपी इन हिंदी में। दम आलू बनाने के सामग्री(Dum Aloo Recipe In Hindi) 500ग्राम बॉईल पटैटो 1/4 टी स्पून धनिया पाउडर 1/5 टिया स्पून गरम मसाला पाउडर टिया स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/5 टी स्पून हल्दी पाउडर 1/5 स्पून चाट मसाला कढ़ी पत्ता 1-1 टी स्पून जिर्रा और मुर्री हरा धनिया गार्निश करने के लिया नमक सवद अनुसार आयल (Oil) Read also:-   Baingan Aloo Ki Sabzi Recipe In Hindi दम आलू बनाने के विधि(Dum Aloo Recipe In Hindi) Step#01 यहां पर मैंने लिया है कढ़ाई उसमें हम दो से तीन चम्मच तेल डालेंगे उसे अच्छे से गर्म करेंगे उसके बाद हम उस में तड़का लगाएंगे. Step#02 गरम हो चुका है अब इसमें मोरी डालेंगे उसके बाद जीरा डालेंगे गैस को हम मीडियम कर लेंगे और 1 मिनट तक पकाएंगे इसके बाद हम इसमें कडीपत्ता डालेंगे और उसे चला देंगे. Step#03 अब तेल में तड़का लग चुका है और इसमें हम तारे सूखे मसाले डालेंगे सभी

Best Kathal Ki Sabji Recipe In Hindi (2020) कटहल की सब्जी रेसिपी इन हिंदी

Kathal Ki Sabji Recipe In Hindi:- Hello दोस्तों आज मैं आपको दिखाने जा रहा हूं कटहल की सब्जी बनाना इसे इंग्लिश में जैकफ्रूट भी कहते हैं और पकने के बाद यह यह फल बहुत टेस्टी होता है खाने में कटहल की सब्जी खाने पर आपको लगेगा कि आप मटन खा रहे हैं चलिए शुरू करते हैं यह रेसिपी . कटहल की सब्जी बनाने की सामग्री(Kathal Ki Sabji Recipe In Hindi) लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर नमक स्वाद अनुसार 1 कटा हुआ प्यार 2 कटी हुई हरी मिर्च एक चम्मच जीरा एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट एक चम्मच धनिया पाउडर एक चम्मच हल्दी पाउडर एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर कटहल की सब्जी बनाने की विधि(Kathal Ki Sabji Recipe In Hindi) 1. सबसे पहले हम कटहल को काटेंगे कटहल को काटने के लिए आप पहले अपने हाथों में तेल लगा ले क्योंकि यह बहुत चिपचिपा होता है. अपने दोनों हाथों में तेल लगाकर कटल में अच्छे से लगा दे और कटहल के ऊपरी छिलके को चाकू से काट लें. उसके बाद उसके बीच वाले हिस्से को भी काटना है क्योंकि यह बहुत सख्त होता है. बारीक छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें बहुत छोटा नहीं करना है.      2. एक कढ़ाई लेंगे

Best Namkeen Biscuit Recipe In Hindi(2020)बिस्किट रेसिपी

Namkeen Biscuit Recipe In Hindi: तो दोस्तों कैसे हैं आप सब स्वागत है आपका हिंदी रेसिपी मैं आज हम आपको बनाना सिखाएंगे बिस्किट रेसिपी घर पर ही बिना ओवन के बिना देरी किए हैं चलिए आगे देखते हैं हम बिस्किट कैसे बना सकते हैं  नमकीन बिस्कुट बनाने की सामग्री( Namkeen Biscuit Recipe In Hindi) गेहूं आटा 100 ग्राम बेसन 50 ग्राम सूजी 25 ग्राम चीनी 70 ग्राम घी 100 ग्राम नमक 1/2 चम्मच जीरा 2 चम्मच पाउडर दूध 2 चम्मच veg soybean biryani recipe in Hindi Malai Kheer Recipe In Hindi नमकीन बिस्कुट बनाने की विधि(Namkeen Biscuit Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले एक कटोरी लेंगे और उसमें घी और पिसी हुई चीनी डालेंगे दोनों को अच्छा से मिक्स करेंगे जब तक दोनों मिलकर एक ना हो जाए. #2. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद अब हम इसमें गेहूं का आटा , बेसन, सूजी, नमक, आधा चम्मच जीरा को डालेंगे और सब को अच्छे से एक बार मिक्स करेंगे. इस मिश्रण को अपने हाथों से मिलाए तो बहुत अच्छा बनेगा. #3. 2-3 मिनट तक हाथों से मिलाने के बाद यह थोड़ा ड्राई है आप हमें दो से तीन चम्मच दूध डा