Bread Ras Malai Recipe In Hindi:- आज हम बनायेंगे ब्रेड रसमलाई Bread Ras Malai आपने छेना से बनने वाला तो खाई होगी लेकिन आज हम ब्रेड का यूज करके रसमलाई बनाएंगे यह बहुत ही जल्दी बन जाता है जब भी आपको मीठा खाने का मन करे तो आप जल्दी से इस ब्रेड रसमलाई को बना सकते हैं तो फिर करते हैं Bread Ras Malai Recipe In Hindi.
ब्रेड रसमलाई बनाने की सामग्री(Bread Ras Malai Recipe In Hindi)
- एक लीटर दूध(फुल फट मिल्क)
- केसर
- 1/4 Cup इलायची पाउडर
- ड्राई फ्रूट्स बारीक कटे हुए (काजू,पिस्ता ,अल्मोंड्स )
- 50 ग्राम चीनी
- ऑरेंज फ़ूड कलर
- ब्रेड स्लाइस
- Read Also:- Easy Dum Aloo Recipe In Hindi 2020
- Read also:- Simple Chow Mein Recipe In Hindi (2020)
ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि(Bread Ras Malai Recipe In Hindi)
#1.सबसे पहले हम एक कढ़ाई लेंगे या फिर नॉनस्टिक बर्तन उसमें हम 1 लीटर फुल फैट मिल्क डालेंगे और उसे गर्म करेंगे हमने नॉन स्टिक पैन इसलिए यूज़ किया है ताकि दूध नीचे से जले ना.
#2. दूध जब थोड़ा उबलने लगे तब उसने एक चुटकी कैसे डालेंगे और 1/4 चम्मच इलायची पाउडर अगर आप पसंद नहीं करते तो आप इसे नहीं डालेंगे और अच्छे से दूध को चलाएंगे.
#3.गैस को हम हाई रखेंगे जब दूध एक दो बार उबलने लगेगा तब हम गैस को मीडियम कर देंगे दूध जब 2/3 रह जाए तो इसमें हम अपने कटे हुए ड्राइंग फ्रूट्स डाल लेंगे काजू बादाम और पिस्ता.
#4.दूध को अच्छे से चलाने के बाद हम किस में 2 बड़े चम्मच चीनी डालेंगे यह लगभग 50 ग्राम है और अच्छे से मिला लेंगे आप अपने हिसाब से चीनी कम ज्यादा कर सकते हैं और इस दूध को 2 मिनट तक चलाएंगे.
#5.अब हम इसमें ऑरेंज फूड कलर मिलाएंगे क्योंकि बाजार वाली रसमलाई थोड़ी सी पीली रंग की होती है इसीलिए हम इतने कलर कर रहे हैं इससे रसमलाई कॉटेज बिल्कुल चेंज नहीं होगा बस कलर ही चेंज हो रहे हैं आप चाहे तो इसे skip कर सकते हैं यह ऑप्शनल है .
#6.दूध अब काफी गाढ़ा हो चुका है तो गैस को बंद कर देंगे अब रसमलाई बनाने के लिए ब्रेड के स्लाइस करेंगे. इसके लिए हमने यहां पर व्हाइट ब्रेड का यूज किया है सांचे या फिर आप ग्लास का यूज करके गोल गोल आकार में काट लें. आप अपने हिसाब से बनाएंगे जितना आपको खाना है या फिर अपने फैमिली के लिए.
#7.अब इन कटे हुए ब्रेड स्लाइस को हम उस दूध में डालेंगे जिसे हमने बनाया था और 4 से 5 मिनट तक ऐसे ही रहने देंगे ताकि दूध अच्छी तरह से मिल जाए. इतना करने के बाद आप इसे चाहे तो 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें उसके बाद में खाने के लिए बिल्कुल तैयार है यह बिल्कुल खाने में बाजार जैसे रसमलाई टेस्ट आएगा. आई बहुत सॉफ्ट और स्पंजी बनता है.
अगर आपको हमारा यह रेसिपी पसंद आए तो इसे शेयर करें और नीचे कमेंट में बताएं कि आपको कैसा लगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam in the comment box.