- वाइट स्लाइस ब्रेड 4 पपीस
- मोज़्ज़रेल्ला चीज़(ग्रांटेड) 100 ग्राम
- कटा हुआ प्याज़ 1 मीडियम साइज
- कटा हुआ कैप्सिकम 1
- कटा हुआ टमाटर 1
- जालपेनो 25 ग्राम
- चिली फलैक्स 1/2 चमच
- मिक्स्ड हर्ब 1/2 चमच
- ऑरेगैनो 1/2 चमच
- सचेज़विन चुटनी 1 चमच
- टोमेटो सौस 2 चमच
- नमक सवद अनुसार
ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने विधि(Bread Pizza Recipe In Hindi)
#1.सबसे पहले हम ओवन को प्री हीट देंगे 15-20 मिंट के लेया 180 डिग्री होने के लेया रख दिया है
#2.अब एक बड़ा कटोरी ले और उसमे हुए चीजों को डाल दे कटा हुआ प्याज़ 1 मीडियम साइज ,कटा हुआ कैप्सिकम 1 ,कटा हुआ टमाटर 1 ,जालपेनो 25 ग्राम इन सभी को अच्छे से मिक्स कर ले.
#3. इसके बाद हम इसमें चिली फलैक्स ,1/2 चमच मिक्स्ड हर्ब 1/2 चमच ,ऑरेगैनो 1/2 चमच और नमक सवाद अनुसार डाल कर सभी को अच्छे मिक्स कर लेते हे ये पिज़्ज़ा के फिलिंग रेडी हो चुके हे।
#4.तो अब हम पिज़्ज़ा सॉस बनालेंगे उसके लिए हमें हम यह पर ले रहे है सचेज़विन चुटनी 1 चमच ,टोमेटो सौस 2 चमच और चीली फलैक्स इस को मिक्स करलेंगे और ये इंस्टेंट पिज़्ज़ा सॉस रेडी हे आप चाहे तो बाजार स पिज़्ज़ा सॉस ला कर उसे कर सकते है।
#5.अब हम एक प्लेट लेंगे उसमे चरो ब्रेड रखेंगे सबसे पहले उसपर सॉस लगाएंगे फिर उसपर पिज़्ज़ा फिलिंग सभी पैर बराबर से डालेंगे फिर आखिर में मोज़्ज़रेल्ला चीज़ सभी पैर डालेंगे सभी पिज़्ज़ा को हम सावधनी से बैकिंग ट्रे पर रखेंगी। हमने ओवन को प्री हीट किया था तो ओवन गरम हो चूका हे उसमे ट्रे को ध्यान से रखदेंगे और 180 डिग्री पैर 12-15 मिंट के लिए सेट करदेंगे।
#6.हमे इसे 15 मिंट से ज्यादा नहीं बैक करना हे नहीं तो पिज़्ज़ा जल जाएगा। अब ब्रेड पिज़्ज़ा 15 मिंट बाद रेडी है तो ओवन तो बंद कर देंगी पिज़्ज़ा को सावधनी से बहार निकल लेंगे ये रेडी हे खाने के लिया आप इसके ऊपर रेड चिली फॉक्स और टोमेटो सौस लगा ले इससे बोहत टेस्टी हो जय गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam in the comment box.