सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Chenna Payesh Recipe In Hindi (2020) छेना पाइस बनाने की विधि

Chenna Payesh Recipe In Hindi | हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे छेना पायल घर पर वह भी सिर्फ दूध की मदद से चलिए शुरू करते हैं छेना पाइस बनाने की विधि हिंदी में. छेना पाइस बनाने की सामग्री( Chenna Payesh Recipe In Hindi  ) 2 लीटर दूध: चीना के लिए 1 एल और के लिए 1 एल सिरप। नींबू का रस 2 कटोरी शक्कर 1/2 कटोरी पिस्ता Click Here: Best Hindi Shayari Click Here: Best Water Proof Product s छेना पाइस बनाने की विधि(Chenna Payesh Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले हम एक 1 लीटर दूध लेंगे और यह दूध फुल  क्रीम होना चाहिए. उसके बाद एक बर्तन में हम 1 लीटर दूध लेंगे और उसे गैस पर गरम करेंगे तब तक गर्म करेंगे जब तक उसमें थोड़ा उबाल ना आजाए.  #2. उसके बाद हम एक नींबू का रस निकाल लेंगे और उस नींबू के  रस को हम दूध में डालकर अच्छे से चला देंगे. चलाने के बाद आप देखेंगे   कि दूध फट कर   छेना में बदल चुका है और हमें इस    छेना को एक सूती कपड़ा के मदद से छान लेना है #3. छेना को हमें बहुत ही अच्छे तरीके छान लेना हे  छानने के बाद हमें इसे 20 मिनट तक अपने हाथों से मथना है  क्योंकि इसी तरह से यह बहुत ही स

Poha Banane ki Vidhi

Poha Banane ki Vidhi| हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे पोहा वैसे तो पोहा हर स्टेट में अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है लेकिन मैं आज आपको अपने स्टाइल में बनाकर दिखाऊंगा चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के पोहा बनाने की विधि हिंदी में. पोहा बनाने की सामग्री(Poha Banane ki Vidhi) सौ ग्राम पोहा मीडियम थिकनेस वाला 50 ग्राम कच्ची मूंगफली 2 मीडियम साइज के प्याज कटे हुए दो से तीन कटी हुई हरी मिर्च एक नींबू का रस 20 कड़ी पत्ता जीरा आधी छोटी चम्मच सरसों आधी छोटी चम्मच चीनी आधी छोटी चम्मच यह ऑप्शनल है हल्दी पाउडर एक तिहाई चम्मच नमक स्वाद अनुसार तेल 3 से 4 बड़े चम्मच थोड़ा सा बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता पोहा बनाने की विधि(Poha Banane ki Vidhi) 1. सबसे पहले हम पोहे को धो लेंगे. पोहे को धोने के लिए आप एक बड़ी शिक्षण में या फिर कोई भी कोई सा भी जुड़ी ले मैं पोहे को डालें और ऊपर से पानी डालें इससे साफ हो जाएगा अगर आप अपने को कोका देंगे तो पूरा ज्यादा खुल जाएगा और यह सॉफ्ट हो जाएगा इससे अच्छा नहीं बनेगा. 2.हमें कढ़ाई लेंगे उसे गैस पर गर्म करेंगे और उस

Bhindi Masala Recipe Restaurant Style In Hindi (2020) ढाबा स्टाइल चटपटी भिंडी मसाला बिल्कुल हिंदी में

Bhindi Masala Recipe Restaurant Style In Hindi|  हेलो आज हम बनाएंगे ढाबा स्टाइल चटपटी भिंडी मसाला बिल्कुल हिंदी में लोग भिंडी खाने में बहुत नखरे दिखाते हैं कुछ लोग कहते हैं मुझे भिंडी पसंद नहीं है कुछ लोग कहते हैं मुझे कंटेस्ट पसंद नहीं है और कुछ लोग कहते हैं मुझे यह चिपचिपा लगता है उन सभी का एक ही सलूशन है यह ढाबा स्टाइल चटपटी भिंडी मसाला रेसिपी हिंदी में तो बने रहिए हमारे साथ चलिए शुरू करते इस रेसिपी को भिंडी मसाला रेसिपी रेस्टोरेंट स्टाइल इन हिंदी भिंडी मसाला बनाने की सामग्री ( Bhindi Masala Recipe Restaurant Style) 250 ग्राम भिंडी 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर एक बड़ा साइज टमाटर छोटा सा अदरक का टुकड़ा एक हरी मिर्च एक बड़ा चम्मच दही ग्रेवी मसाला एक चम्मच बेसन आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच धनिया पाउडर 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच नमक 3 बड़े चम्मच सरसों का तेल दो तेजपत्ता एक बड़ी इलायची एक दालचीनी का टुकड़ा एक लॉन्ग आधा चम्मच जीरा एक मीडियम साइज प्याज कटा हुआ भिंडी मसाला बनाने की विधि #1. सबसे पहले हम भिंडी को हम अच्छे से धो लेंगे धोने के बाद हम उसके छोड़े छोटे टुकड़ों में काट ल

how to make chenna at home

How To Make Chenna At Home: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आपका स्वागत है हिंदी रेसिपी बुक में आज आप सबको मैं बनाना सिखा दूंगा दूध से बना हुआ छेना जिसका यूज करके आप बहुत तरह की मिठाइयां बना सकते हैं जैसे रसगुल्ला मलाई चमचम रसमलाई और भी कई तरह की मिठाई है जिससे बनाने में में छेना का यूज़ होता है चलिए शुरू करते हैं छेना बनाने की सामग्री (How to make chenna at home) 5 कप दूध थोड़ा सा सफेद विनेगर छेना बनाने की विधि #1. तो सबसे पहले छेना बनाने के लिए हमें चाहिए एक कढ़ाई और उसमें पांच कब दूर यह 5 का दूध लगभग इतने होते हैं हम इसे फुल फ्लेम पर पहले उबा लेंगे जब दूध एक बार उबल जाए उसे मीडियम कर देंगे थोड़ा सा दूध को चला ले अच्छी तरह से उसके बाद गया इसको बंद कर देंगे अब इसमें वाइट विनेगर डालेंगे व्हाइट विनेगर डालने से दूध बहुत ही अच्छी तरह से पड़ता है.  #2. जब इसका छेना निकलता है तो उसमें किसी भी तरह का खट्टापन नहीं होता है और बहुत ही थोड़े से विनेगर डालने पर ही दूध फट जाता है आप देख रहे हैं थोड़ी देर बाद दूध फटना स्टार्ट हो जाएगा जब दूध पूरी तरह से फट जाए तो आप उसे एक छन्नी में

veg soybean biryani recipe in Hindi

Veg Soybean Biryani Recipe In Hindi |   हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे  भेज सोयाबीन बिरयानी रेसिपी यह खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होती है देखने में भी बहुत ही अच्छा लगता है और यह बहुत ही आसानी से बन जाती है तो चलिए शुरू करते हैं भेज सोयाबीन बिरयानी रेसिपी हिंदी में.  सोयाबीन बिरयानी बनाने की सामग्री(veg soybean biryani recipe in Hindi) 200 ग्राम सोयाबीन 2 कप बासमती चावल  2 मध्यम साइज पियाज़  एक कैप्सिकम 2 गाजर एक चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट एक चम्मच नींबू का रस 1/2 कप दही चार से पांच हरे मिर्चा पेस्ट 1/4 टीस्पून फूड कलर एक चम्मच केवड़ा वाटर थोड़ा सा कटा हुआ धनिया पत्ता थोड़ा सा कटा हुआ पुदीना का पत्ता एक चम्मच जीरा 1 इंच दालचीनी 12 से 15 गोलकी 5 हरी इलायची एक काली इलायची एक चम्मच बिरयानी मसाला एक चम्मच कसूरी मेथी 1/2 चम्मच रेड चिल्ली पाउडर नमक स्वाद अनुसार 1/3 हल्दी पाउडर 1/2 आधा कप तेल चावल के लिए दो कप भिगोए हुए चावल दो चम्मच नमक एक चम्मच तेल 2 लीटर पानी दो तेजपत्ता सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि(veg soybe

Malai Kheer Recipe In Hindi 2020 मलाई खेल रेसिपी इन हिंदी | मलाई खीर घर

Malai Kheer Recipe In Hindi |  हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे मलाई खीर घर पर मुझे तो यह रेसिपी बहुत ही पसंद है आशा करता हूं कि आपकोभी है रेसिपी बहुत ही पसंद आएगी . इस रेसिपी को हम अपने घर बनाते हैं कभी किसी का बर्थडे हो या किसी का ऐसे ही मीठा खाने का मन हो और कभी - कभी हम इसे त्यौहार पर बनाते हैं जैसे जन्माष्टमी हुआ और भी कई त्यौहार पर इसे बनाते हैं चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के मलाई खेल रेसिपी इन हिंदी . मलाई खीर बनाने की सामग्री (malai kheer recipe in Hindi) 1 लीटर फुल पैक मिल्क आधा कटोरी चावल एक कप चीनी   15 से 20 बादाम 15 से 20 काजू   20 से 25 किशमिश आधा चम्मच इलायची पाउडर मलाई खीर बनाने की विधि (malai kheer recipe inHindi) #1. सबसे पहले चावल को आप दो से तीन बार पानी में अच्छे से दुआएं उसके बाद उसे लगभग 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें .  #2. अब   कढ़ाई ले उसे गैस पर गर्म करें और