Chenna Payesh Recipe In Hindi | हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो आज हम बनाएंगे छेना पायल घर पर वह भी सिर्फ दूध की मदद से चलिए शुरू करते हैं छेना पाइस बनाने की विधि हिंदी में. छेना पाइस बनाने की सामग्री( Chenna Payesh Recipe In Hindi ) 2 लीटर दूध: चीना के लिए 1 एल और के लिए 1 एल सिरप। नींबू का रस 2 कटोरी शक्कर 1/2 कटोरी पिस्ता Click Here: Best Hindi Shayari Click Here: Best Water Proof Product s छेना पाइस बनाने की विधि(Chenna Payesh Recipe In Hindi) #1. सबसे पहले हम एक 1 लीटर दूध लेंगे और यह दूध फुल क्रीम होना चाहिए. उसके बाद एक बर्तन में हम 1 लीटर दूध लेंगे और उसे गैस पर गरम करेंगे तब तक गर्म करेंगे जब तक उसमें थोड़ा उबाल ना आजाए. #2. उसके बाद हम एक नींबू का रस निकाल लेंगे और उस नींबू के रस को हम दूध में डालकर अच्छे से चला देंगे. चलाने के बाद आप देखेंगे कि दूध फट कर छेना में बदल चुका है और हमें इस छेना को एक सूती कपड़ा के मदद से छान लेना है #3. छेना को हमें बहुत ही अच्छे तरीके छान लेना हे छानने के बाद हमें इसे 20 मिनट तक अपने हाथों से मथना है क्योंकि इसी तरह से यह बहुत ही स
In the Hindi recipe book, you will find all kinds of recipes that can make delicious food for your family, all kinds of delicious and healthy recipes.