Bread Pakora Ki Recipe In Hindi | हेलो दोस्तों कैसे हे आप सब तो सवाग हे आप सभी का हमरे इन हिंदी रेसिपी बुक में तो आज हम बना रहे हे ब्रेड पकोड़ा जो मुझे बहुत पसंद हे और आप सभी को बोहत पसंद आएगा तो बने रही हमारे साथ। ब्रेड पकोड़ा बनाने के सामग्री(Bread Pakora Ki Recipe In Hindi) 4-5 आलू, उबला और कसा हुआ 1 बड़ा चम्मच अदरक-मिर्च का पेस्ट 1 चम्मच जीरा पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच अजवाईन धनिया पत्ती, कटी हुई 2 क्यूब्स पनीर, कसा हुआ नमक स्वादअनुसार ब्रेड स्लाइस शेज़वान सॉस टमाटर की चटनी बेहतरी के लिए ¼ कप बेसन Salt छोटा चम्मच नमक ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउड हल्दी पाउडर धनिया पत्ती, कटा हुआ आवश्यकतानुसार पानी ब्रेड पकोड़ा बनाने के विधि( Bread Pakora Ki Recipe ) #1. सबसे पहले एक कटोरी लेंगे और उसमें हम लगभग 4 से 5 उबले हुए आलू को प्रेस करके डालेंगे और अब हम इसमें डालेंगे एक चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट और एक चम्मच जीरा पाउडर डालेंगे एक चम्मचधनिया पाउडर और एक चम्मच अजवाइन थोड़ा सा कटा हुआ धनिया. #2. इसके बाद हम इसमें दो क्यूब चीज़ घिस (Two cube cheese) कर डाल देंगे और आधा चम्मच नमक डाल
In the Hindi recipe book, you will find all kinds of recipes that can make delicious food for your family, all kinds of delicious and healthy recipes.